Writing_by:-Jeenu_Singh_Firozabad
*फिरोजाबाद खुशखबरी*:- सोफीपुर दरगाह के समीप बीमार गोवंश को उपचार न मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ट्वीट कर समस्या की जानकारी दी थी!
जिसके बाद पशुचिकित्सा अधिकारी हरकत में आ गये और कुछ ही घंटे बाद गोवंका उपचार प्रारंभ कर दिया गया!
बताते चलें कि जिस बीमार गोवंश को इलाज नहीं मिल पा रहा था! वहीं अब पशु चिकित्साधिकारी दिन रात उसकी सेवा में लगे हुए हैं! बीमार गाय का स्वास्थ्य पहले से बहुत अच्छा और ठीक है!
पशु चिकित्सा अधिकारियों की इस तरह मेहनत देख गौ सेवकों में खुशी का माहौल है! उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया! इस मौके पर मोनू राजपूत, कुंदन प्रजापति, जीनू सिंह सहित अन्य गौ सेवक मौजूद रहे!
Comments
Post a Comment