ट्रेन की चपेट में आने से गाय की मौत अंतिम संस्कार कर दी श्रद्धांजलि

अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ ने मृत गाय को दी श्रद्धांजलि

मृत गाय के पास मौजूद महानगर अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण!

फिरोजाबाद बुधवार को आशाबाद रेलवे फाटक पर एक गए लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई!


मामले की जानकारी अंतरराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह को मिली!


वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और देखा की ट्रेन की स्पीड में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई है!



इसके बाद उसे जेसीबी ट्राली मैं डालकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया इस मौके पर सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की है!


महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने अपने शब्दों में कहा कि मैं फिरोजाबाद के सभी पत्रकार भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं!


उन्होंने गाय की समस्याओं को प्रमुखता से छाप कर युवाओं में जागरूकता का माहौल बनाया है!


इसी कारण से एक के बाद एक नियंत्रण सेवा का मौका मिल रहा है


इस मौके पर कुंदन प्रजापति, आशीष प्रजापति, बंटी कुशवाह, व अन्य गोसेवक मौजूद रहे








Comments